अंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्‍तान ने की भारी फायरिंग…

जम्‍मू।भारत से लगी सीमा पर पाकिस्‍तान लगातार नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगा रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए बिना किसी उकसावे के शनिवार को गोलीबारी की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “आज तड़के करीब 2.30 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दागकर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।” प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया है।

इस वर्ष की शुरुआत से एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में कुल 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button