punjabब्रेकिंग न्यूज़
पाकिस्तान ने फिर हुई ड्रोन के जरिए भेजी हेरोइन
Punjab:पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात 29 मिनट के फासले में दो सीमांत गांवों में अलग.अलग ड्रोन घुसे। सीमा पर तैनात बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने दोनों ड्रोनों को फायरिंग करके गिरा दिया। बीएसएफ की ओर से फायरिंग करके एक ड्रोन उधर धारीवाल गांव जबकि दूसरे ड्रोन को जवानों ने सीमांत गांव रतन खुर्द के पास क्षतिग्रस्त करके गिरा दिया। सर्च के दौरान रतन खुर्द गांव के बाहर खेतों में मिले ड्रोन के साथ हेरोइन के दो पैकेट बरामद हुएए जिनमें 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन पाई गई।