main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan : ‘इस्लाम में हराम न होता तो आत्मघाती हमले में सभी सांसदों को मार देता’?…. जाने पूरी खबर

इस्लामाबाद। Pakistan : ‘इस्लाम में हराम न होता तो आत्मघाती हमले में सभी सांसदों को मार देता’?…. जाने पूरी खबर पाकिस्तान में इस वक्त विपक्ष की मोर्चाबंदी की वजह से प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ गई हैं। 28 मार्च को उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होना है। हालांकि, इससे पहले ही उनकी पार्टी शक्ति प्रदर्शन के नाम पर विपक्षी गठबंधन को धमकियां देने में जुटी है। ताजा विवाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद शहरयार अफरीदी के बयान से उपजा है।

Pakistan :  इमरान के पार्टी के सांसद की विपक्ष को धमकी

कोहत में एक रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष को पाखंडी बताया और इशारों में कहा कि उनका बस चलता तो वे पाकिस्तानी सांसदों को आत्मघाती हमले में उड़ा देते। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर मामलों की संसदीय कमेटी के अध्यक्ष शहरयार अफरीदी ने रैली के दौरान कहा, ष्अगर इस्लाम में आत्महत्या हराम न होती, तो मैं अपने शरीर पर बम बांध कर जाता और सभी संसद में बैठे सभी पाखंडियों को मार देता, जिससे उनका नामोनिशान हमेशा के लिए मिट जाता।

हमारे पास आत्मघाती हमलावरों की कोई कमी नहीं: पीटीआई सांसद

अफरीदी का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके गुस्से भरे इस बयान के बाद साथी कार्यकर्ता उन्हें पानी पिलाकर शांत करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, उनकी इस भड़काऊ बयानबाजी से ट्विटर पर हलचल मच गई। कई वरिष्ठ नेताओं ने अफरीदी के साथ इमरान खान को भी घेरा।

इमरान खान सरकार के खिलाफ 28 मार्च को पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होना है

नायदपुर मीडिया ग्रुप के एडिटर मुर्तजा सोलंगी ने कहा, इमरान सरकार में यह दूसरा मंत्री है, जिसने आत्मघाती हमलावर बनने की धमकी दी है। इससे पहले गुलाम सरवर भी सुसाइड बॉम्बर बनने की बात कह चुके हैं। आखिर इस तरह के बयानों के चलते कितने विदेशी नेता इनसे मिलना चाहेंगे?

Chief Minister योगी आदित्यनाथ की अफसरों को दो टूक, जाने क्या कहा?….

हमारे पास आत्मघाती हमलावरों की कोई कमी नहीं है। अब शहरयार अफरीदी भी हमारे पास हैं। तो अविश्वास प्रस्ताव को बाद इन्हें एलओसी भेज दो। ये हमारे लिए काफी काम की चीज साबित हो सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button