main slideअंतराष्ट्रीयअपराध

Pakistan में बेटे की चाहत में हैवान बना पिता, 7 दिन की बेटी को मारीं 5 bullets !!

इस्‍लामाबाद – पाकिस्‍तान (Pakistan) में एक पिता ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी सात दिन की मासूम बेटी की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी. पिता शाहजेब को बेटे की उम्‍मीद थी, लेकिन बेटी पैदा हो जाने से वह नाराज था. आरोपी पिता फरार बताया गया है. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले के नूरपुरा इलाके में यह घटना हुई. इस मामले में अब पंजाब के महानिरीक्षक (आईजी) ने संज्ञान लिया है और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सरगोधा से घटना की रिपोर्ट तलब की है.

‘शोला और शबनम’ के बाद ही Govind Namdev ने लिया था बड़ा फैसला !!

bullets
bullets

क्रूर पिता शाहजेब ने अपनी बेटी को पांच बार गोली मारी. सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है. जिला पुलिस अधिकारी इस्माइल-उर-रहमान ने कहा कि वे मामले की जांच में जुटे हैं. आईजी ने आरोपी पिता को पकड़ने और सख्‍त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. शुरुआती जांच में अस्‍पताल से पता चला है कि आरोपी पिता बेटी के पैदा होने के बाद से ही बेहद नाराज था. उसने गुस्‍से में ऐसा कदम उठाया होगा. आरोपी शाहजेब घटना के बाद फरार हो गया था. हालांकि पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दे रही है.

वहीं इससे पहले पिछले साल लाहौर में एक महिला ने अज्ञात कारण से अपने दो बच्चों की हत्या कर दी थी. घटना लाहौर के गुलशन हयात पार्क के पास हुई थी. इसमें नजमा नाम की एक महिला ने अपने दो बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इनकी आठ साल के तल्हा और 12 साल के बिलाल के रूप में पहचान हुई थी. आरोपी मां ने बाद में खुद को भी घायल कर लिया था, लेकिन पड़ोसियों ने उसे समय रहते अस्‍पताल पहुंचा दिया था.

आरोपी पिता को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पंजाब के महानिरीक्षक (आईजी) ने घटना का संज्ञान लिया है और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सरगोधा से घटना की रिपोर्ट तलब की है। कहा जा रहा है कि आरोपी पिता को एक बेटा चाहिए था, लेकिन जब बेटी का जन्म हुआ तो उसने गुस्से में पागल होकर बच्चे की हत्या कर दी।

इस मामले में आईजी ने पिता की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। दरअसल उनका कहना है कि बेगुनाहों की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं और इस मामले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button