बडी खबरें
सर्पदंश से किशोरी की दर्दनाक मौत
विचार सूचक ,
जनपद फतेहपुर, जाफरगंज थाना क्षेत्र के मेवात गंज निवासी पिंटू सोनकर की 10 वर्षीय पुत्री सपना शनिवार को खेत में बकरियां चरा रही थी एक बकरी दूसरे के खेत में जाने लगी तो उसे हटाने के लिए गई सपना के पैर के नीचे दबे सर्प के दो जगह डस लेने के कारण सपना दर्द से चीखने चिल्लाने लगी l जानकारी पर परिजन आनन फानन बाइक द्वाराअस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में अस्पताल ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है