अपराध
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
जौनपुर- जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी मुरारपुर रेलवे क्रासिंग पर आज गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक चाट की दुकान चलाता था,इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रेतर कार्रवाई मे जुट गयी। मिली खबर के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के बछइला (हौज) गांव निवासी 38 वर्षीय चन्द्रशेखर राजभर उर्फ मिंटू पुत्र अरविंद राजभर ठेला पर चाट की दुकान चलाता था,आज वह अपनी दुकान से बाइक से घर जा रहा था कि ,रेलवे क्रासिंग पर दुर्भाग्यवश पटना कोटा ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
इस दुखद हादसे की खबर लगते ही पुरे परिवार में कोहराम मच गया।