प्रमुख ख़बरें

करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत

संवाददाता जाफरगंज,विचार सूचक,जनपद फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के इंटरा निवासी अनिल यादव की पत्नी निर्मला देवी एक माह पहले गई थी सूरत। कमरे की साफ सफाई करते समय दरवाजे में अचानक करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत।

ओमर वैश्य युवजन संघ एवं महिला इकाई बैठक संपन्न,पूरे देश में कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाएं

जानकारी के अनुसार अनिल यादव का भाई सूरत गुजरात में रहकर धागा फैक्ट्री में प्राइवेट मजदूरी का काम करता है। रघुवीर यादव की पत्नी बंदना को डिलीवरी होना था। कामकाज करने के लिए उसने अपनी भाभी हो एक मां पहले सूरत बुला लिया था। शनिवार सुबह कमरे में पोछा लगा रही थी। दरवाजा पकड़ते ही भाभी निर्मला करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री श्वेता उम्र 15 वर्ष पुत्र श्वेत 12 वर्ष व सयंक नौ वर्ष रघुवीर की सूचना पर मौत की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मां के शव आने की राह देखकर रोते बिलखते रहे बच्चे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button