संभल में बारात की कार कॉलेज की दीवार से जा टकराई.. दूल्हे सहित 5 की दर्दनाक मौत

संभल -: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जिले के थाना जुनावई क्षेत्र में हुआ जहां दूल्हा सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हरगोविंदपुर के निवासी बदायूं बारात लेकर जा रहे थे। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है, जबकि अन्य गंभीर घायलों को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से सड़क हादसा हुआ।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ, जब थाना जुनावई को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार न्यू मॉडल बोलेरो गाड़ी जनता इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए पलट गई है। हादसा इतना भीषण था कि कार को जेसीबी की मदद से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। एसपी ने बताया, गाड़ी में सवार लोग ग्राम हरगोविंदपुर (थाना जुनावई) के निवासी थे, जो बिल्सी (बदायूं) बारात लेकर जा रहे थे। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच घायल लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है।
उन्होंने बताया, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा ड्राइवर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।