उत्तर प्रदेश

27 मार्च तक खरीदे गये गन्ना मूल्य का किया भुगतान !

अफजलगढ़ – द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई बहादरपुर ने पेराई सत्र 2022-23 में 27 मार्च तक खरीदे गये गन्ना मूल्य का भुगतान किया। चीनी मिल बहादरपुर ने गत पेराई सत्र 2021-22 की एसएपी की दर से दिनांक 21-3-23 से 27-3-23 तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य 13 करोड़ 70 लाख 5 हजार का भुगतान सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। द्वारिकेश चीनी मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने बताया कि बहादरपुर इकाई ने सत्र 2022-23 का दिनांक 27 मार्च 2023 तक क्रय किए गये गन्ने का गन्ना मूल्य 332 करोड़ 42 लाख 91 हजार का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों में भेज दिया। एसपी सिंह ने किसानो से अनुरोध किया कि वे चीनी मिल को जड़ ,पत्ती,अगोला,मिट्टी रहित ताजा गन्ने की आपूर्ति करें।

इसके अलावा उन्होंने कृषकों से अपील कि चालू बसंत कालीन गन्ना बुवाई में गन्ना प्रजाति को० 15023, को० 0118,को० 98014, कोलख 14201 आदि की ही बुवाई करे। साथ ही गनन्ना प्रजाति को० 0238 में रेडराॅट बीमारी के प्रकोप के कारण इसकी बुवाई कम से कम कर बीज शोधन के उपरांत ही बुवाई करे। तथा सहफसली खेती कर अपनी आय में बढ़ोतरी करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button