main slideउत्तर प्रदेशखेती - बारी

15 से शुरू होगी धान खरीद

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न क्रय एजेंसियों के जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता डीएम शंभु कुमार ने करते हुए 15 अक्तूबर से धान खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्रय केेंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के डीएम ने निर्देश दिए हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो पाए, इसका विशेष ध्यान रखने की बात डीएम ने कही है। डीएम शंभु कुमार ने बैठक में कहा कि धान क्रय केंद्रों की सूची तहसील को उपलब्ध करा दी जाए। जिससे धान क्रय केंद्रों का सत्यापन कराया जा सके। किसानों को समय से भुगतान के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। डीएम ने सचेत करते हुए कहा कि क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान निर्धारित मानकों में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों की सूची प्राप्त करते हुए निर्धारित मानक के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए निर्धारित तिथि 15 अक्तूबर से धान खरीद शुरू कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर एडीएम जयचंद्र पांडेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार, नानपारा सूरज पटेल, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एसएन त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर जीपी त्रिपाठी व क्रय एजेंसियों के जिला प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button