main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

मील का पत्थर साबित होगा स्वामित्व योजना-जिलाधिकारी

 

सुलतानपुर /केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी नवीन ड्रोन प्रोद्यौगिकी ग्रामीण सर्वेक्षण ‘‘स्वामित्व योजना’’ का शुभारम्भ आज करते हुये मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश भर के एक लाख लोगों को ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी)’’/प्रापर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण किया गया। उन्होंने लाइव प्रसारण के माध्यम से स्वामित्व योजना लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

मा0 प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस योजना के शुभारम्भ से देश आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। स्वामित्व योजना के तहत ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी)’’ का उपयोग कानूनी दस्तावेज के रूप में प्रयोग करने पर गांवो में विवादों की समाप्ति होगी। गांवो का सटीक लैण्ड रिकार्ड होने के साथ-साथ आर्थिक उपार्जन की सम्भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गांवो में रहने वाले गरीब परिवारों को स्वरोजगार सृजन के लिये बैंकों द्वारा आसानी से कर्ज आदि की सुविधायें भी मुहैया करायी जा सकेंगी। गांवो का सटीक लैण्ड रिकार्ड होने से ग्राम पंचायतों मे बनने वाले स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक शौचालय आदि का कार्य विवादरहित व त्वरित गति से कराया जा सकेगा। इससे गांवो का विकास भी तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायतों का काम-काज आनलाइन एवं जीयो टैगिंग के साथ-साथ पारदर्शिता से कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल में लाइव प्रसारण के पश्चात इस पायलट प्रोजेक्ट स्वामित्व योजना के बारे में बताया कि स्वामित्व योजना में जनपद के 10 गॉव को चयनित किये गये हैं, सदर तहसील के विकास खण्ड कूरेभार के अन्तर्गत ग्राम पकड़ी, पूरेसागरपुर, ब्रम्हरौली, धर्मदासपुर, चकचुरावनपुर, मरियमपुर, धौरहरा, मुजेश, माधवपुरशुकुल व कसमऊ है। जिलाधिकारी श्री गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन व उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने आज एनआईसी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल में ग्राम धर्मदासपुर के भू-स्वामियों/लाभार्थियों को ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी)’’/प्रापर्टी कार्ड वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना की शुरूआत होने से आप लोगों के जीवन में मील का पत्थर यह कार्ड साबित होगा और ग्रामीणों अपनी सम्पत्ति के स्वामित्व का दस्तावेज होगा। इसके माध्यम से आप लोग बैंक लोन सहित कई वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इसी क्रम में तहसील सदर सभाकक्ष में ग्राम पकड़ी, ब्रम्हरौली और पूरेसागर का वितरण 188 सुलतानपुर के मा0 विधायक सूर्यभान सिंह के द्वारा सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर के नेतृत्व में लाभार्थियों को ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी)’’/प्रापर्टी कार्ड वितरण कराया गया। तहसील सभाकक्ष में उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का शुभारम्भ से लेकर उदबोधन के समाप्ति तक लाइव प्रसारण उपस्थित व्यक्तियों द्वारा देखा गया।

तत्पश्चात मा0 विधायक द्वारा अधिकार अभिलेख/घरौली के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। विकास खण्ड कूरेभार के सभाकक्ष में मा0 विधायक सीताराम वर्मा 189 सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी व नायब तहसील व खण्ड विकास अधिकारी कूरेभार की उपस्थिति में ग्राम चुकचुरावनपुर व मरियम के लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख/घरौली पत्र का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील सदर के अन्य 04 ग्रामों क्रमशः धौरहरा, मूजेश, कसमऊ व माधवपुरशुकुलपुर के लाभार्थियों को अधिकार/अभिलेख (घरौनी) पत्र का वितरण सम्बन्धित गॉव के राजस्व निरीक्षण द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सन्दर्भित गॉव में जाकर किया गया। जनपद में उक्त कार्यक्रम सफल रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button