असदुद्दीन ओवैसी की सभा में फिर लगे(ओवैसी )

गिरिडीह. झारखंड में बुधवार को एक जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. मामला गिरिडीह जिला से जुड़ा है. दरअसल जिले के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुबीन रिजवी के पक्ष में डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल ग्राउंड में सभा हो रही थी. इस सभा को हैदराबाद के संसद सह एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (ओवैसी ) विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सामने भीड़ से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. खबर है कि इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद तुरंत मंच से ही असदुद्दीन ओवैसी ने टोका और जमकर फटकार लगाया. आपको बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर इंडिया महागठबंधन के नेता अपने प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर लगातार जनसभा कर रहे हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में भी आजसू और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जहां एनडीए और इंडिया महागठबंधन अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं.
एआईएमआईएम के उम्मीदवार मूबीन रिजवी के लिए प्रचार करने के लिए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें लगभग पांच हजार की संख्या में लोग उपस्थित हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए जहां एक ओर असदुद्दीन ओवैसी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की हेमंत सरकार पर जुबानी वार कर रहे थे, इसी दौरान अचानक सामने भीड़ से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनते ही मंच से भाषण दे रहे ओवैसी ने तुरंत उसे फटकार लगाया और अपना संबोधन जारी रखा.