main slide
‘अधिक काम ने ली बेटी की जान, अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचा’, महिला के दावे पर कंपनी ने क्या कहा ?
पुणे-: सोशल मीडिया पर बुधवार को एक महिला का लिखा पत्र खूब वायरल हुआ। यह पत्र महिला ने पुणे स्थित दिग्गज परामर्श फर्म Ernst & Young India के चेयरमैन राजीव मेमानी को लिखा था। महिला ने अपने पत्र में दावा किया था कि अधिक काम की वजह से उसकी 26 वर्षीय बेटी अन्ना सेबेस्टियन का निधन हो गया है।
महिला ने कहा कि बेटी प्रतिष्ठित कंपनी में अपनी पहली नौकरी से बेहद खुश थी।केरल की रहने वाली अन्ना सेबेस्टियन की मौत पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 26 साल की अन्ना का निधन अधिक काम की वजह से हुआ है। यह दावा उनकी मां ने अपने एक पत्र में किया। अन्ना सेबेस्टियन ने पुणे स्थित एक बड़ी अकाउंटिंग कंपनी में इसी साल काम करना शुरू किया था। अब उनकी मौत पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।