अपराध

मामूली सी बात पर हुए विवाद पर दर्जन भर युवकों ने एक युवक को पीट कर किया गंभीर घायल !

लालकुआं न्यूज़- यहाँ मामूली सी बात में हुए विवाद के बाद युवक को सरेबाजार पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र राजीव नगर बंगाली कॉलोनी स्थित काली मंदिर में बीती रात एक धार्मिक आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों के बीच आपस मे मारपीट हो गई। वही मामले में एक पक्ष कोतवाली पहुंच कर दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद बुधवार की दोपहर को दूसरे पक्ष का देवेंद्र हलधर उम्र 28 वर्ष कोतवाली की और को आ रहा था, कि तभी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर दर्जन भर युवकों ने उसे बुरी तरह पीट कर लहू लूहानकर दिया। वही घायल देवेंद्र हलधर के मुंह एवं नाक में गंभीर चोट है। इधर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने कहा कि गुंडागर्दी करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button