अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से महिलाओं में आक्रोश
कई तरह (Taliban regime) के प्रतिबंधों का सामना कर रही महिलाओं ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के फैसले के खिलाफ काबुल में विश्वविद्यालय के बाहर इकट्ठा हुईं बड़े स्तर पर महिलाएं (Taliban regime) और तालिबानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। तालिबानी सरकार ने महिलाओं के अधिकारों पर नकेल कसते हुए निजी व सार्वजानिक विश्वविद्यालयों में महिला छात्रों का प्रवेश तत्काल प्रभाव से रोका जाता है।
http://मरीन में भर्ती होने वाले सिखों को दाढ़ी और पगड़ी रखने की इजाजत
तालिबानी हुकूमत के नए आदेश के खिलाफ महिलाओं के अधिकारों को लेकर पुरुष छात्र भी उतर आए हैं। जलालाबाद के पूर्वी शहर में, पुरुष छात्रों ने फैसले के विरोध में अपनी परीक्षा छोड़ दी। काबुल में विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहीं पांच छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में तीन पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है।