सरकारी ट्यूबवेल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश !
जनपद फतेहपुर के अमोली ब्लाक के अंतर्गत बबई गांव का है मामला जहां पर 66 बिजी सरकारी ट्यूबवेल कई वर्षों से फेल पड़ा हुआ था ग्रामीणों की मांग पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी ने रिबोर के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए शासन से मांग की थी मांग के आधार पर बबई गांव में दिन शनिवार दिनांक 20 मई को सर्वे के आधार पर बोर काटने की मशीन पहुंच गई थी जहां पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन 2 दिन बाद 220 फुट बोर कट जाने के पश्चात राजनीति का हुआ शिकार ग्रामीणों में छाया आक्रोश,
ग्रामीणों का कथन है कि पूर्व में रहे कारागार राज्य मंत्री के चहेतो द्वारा सरकारी ट्यूबवेल में राजनीति का बखेड़ा खड़ा किया गया आरोप लगाया गया कि यह लोग पूर्व विधायक आदित्य पांडे के अनुसार बसपाई हैं जहां की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कथन है कि “सबका साथ सबका विकास” के नारे के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार देखना चाहती है वहीं पर वोट की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल ने लोगों को झूठा आश्वासन देकर मशीन ले जाने को कहा, राजेंद्र पटेल विधायक के कथन अनुसार, ग्रामीणों ने मशीन को जाने दिया उसके पश्चात जब इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल एक सरकारी कर्मचारी के खेत पर लग रहा था जिस कारण से अवैध माना गया है इसलिए वहां से मशीन हटा कर दूसरी जगह बोर कराया जाएगा इसी संबंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल से बात की गई तो,
उन्होंने बताया मानक के अनुसार ट्यूबेल नहीं लग रहा था ट्यूबवेल का नियम होता है कि पूर्व की जगह से 100या 150 फीट आगे पीछे लगाया जाता है जबकि वहीं जल निगम के जेई व sdo से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ज़ब सर्वे हुआ है विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वहां पर कोई विरोध नहीं था लेकिन वहीं पर जाति विशेष को लेकर ट्यूबेल को विवादित कर दिया गया जिससे आज ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला
आज भी लगभग डेढ़ सौ महिलाए व पुरुष उसी जगह अनशन किए बैठे हैं आज दिन मंगलवार समय 4 बजे तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा तो कल सुबह 10:00 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट बिंदकी के कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे इसी के साथ पूर्व कारागार राज्यमंत्री के नाम के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ” जय कुमार जैकी मुर्दाबाद “
विजय पटेल ग्रामीण के बयान
66 बिजी सर्वे हुआ जिसमें बोर के लिए जमीन नहीं मिल पा रही थी तो रानी देवी ने अपनी जमीन ट्यूबवेल लगाने के लिए दिया राजनीति के दबाव के चलते बोर मशीन हटाई गई है
ग्रामीण श्यामा देवी के बयान
श्यामा देवी शुक्ला का कथन है कि पूर्व में जहां ट्यूबवेल लगा था वहां पर लगभग 8 प्राइवेट टुबेल लग चुके हैं हमारे चक लगभग 1000 जमीन पड़ी हुई है हमारे चक के बगल में, इसीलिए हम सब ग्रामीण मिलकर रानी देवी की जमीन पर ट्यूबवेल लगवा रहे थे लेकिन छेदा पुत्र बुद्धू क्षेत्रीय नेता के फर्जी एप्लीकेशन देकर सक्षम अधिकारियों के साथ लेन-देन की बात सामने आई है जिसके चलते कोई भी प्रतिनिधि मौके का मुआयना करने नहीं आया है
सुमन देवी ग्रामीण के बयान
राधेश्याम कुशवाहा की फर्जी शिकायत पर रुका बोर, घूसखोरी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
ग्रामीण ब्रजकिशोर के बयान
अपने आप को जहानाबाद विधायक प्रतिनिधि बताते हुए राम भक्त वर्मा ने दिखाई दबंगई प्रशासन लेकर हटवाई मशीन सैकड़ों बीघे जमीन को सिंचाई से वंचित सैकड़ों बीघा जमीन को लेकर ग्रामीणों में देखे गए आंसू, रो रो कर सुनाई अपनी पीड़ा