उत्तराखंड

चौकी इंचार्ज को कोरोना वारियर्स से किया सम्मानित

 स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

रिपोर्ट गुलफाम अली!

कोरोना महामारी के महाभयानक संकट की स्थिति में अपनी जान की परवाह ना करते हुए रात दिन कर्मठता ऐवं लगनशीलता के साथ अपने दायित्वों का पालन करने पर दिलवर सिंह कंडारी कोर्ट चौकी इंचार्ज को वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त के स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक व उत्तराखंड प्रभारी गुलफाम अली द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया !

इनकी निस्वार्थ सेवा को क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं सकती खुद भूखे प्यासे रहकर गरीब बेसहारा लोगो को राशन सामग्री व भोजन वितरित करवाने में विशेष योगदान देने वाले दिलवर कण्डारी व कोर्ट चौकी स्टाफ की सहानुभूति को लेकर जनता ने सराहना की गई पुलिस का मित्रवत व्यवहार वास्तव में सराहना के काबिल है साथ ही सरकार व्दारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराने हेतु दिलवर कण्डारी सदैव तत्पर रहते हैं वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार सदैव कर्मठ पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबलों व्दारा की गई राष्ट्र व जनहित में समर्पित कार्यप्रणाली की तहे दिल से सराहना करता है !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button