उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ में चौकी प्रभारी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ नगर (message) कोतवाली के भुलियापुर चौकी क्षेत्र की एक महिला ने चौकी प्रभारी पर अश्लील मैसेज (message) भेजने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि बार-बार फोन करके अकेले मिलने का दबाव बना रहे हैं। महिला के मोबाइल पर जो कुछ भेजा गया है। वह परिचित ने भेजा होगा। सीओ सिटी के साथ ही एसपी को भी पूरी जानकारी दे दी है।

महिला की शिकायत पर एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। उसने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी उसे अश्लील मैसेज भेजते हैं। एसपी सतपाल अंतिल ने सीओ सिटी को जांच का निर्देश दिया। घर को लेकर भाई से विवाद के चलते उसने 28 जुलाई को नगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। भुलियापुर चौकी प्रभारी कबीरदास इसकी जांच करने के बहाने अकेले आने को कहते हैं।

सीओ सिटी ने बताया कि कोई अश्लील मैसेज नहीं भेजा गया है। महिला के मोबाइल पर जो कुछ भेजा गया है। वह परिचित ने भेजा होगा। सीओ सिटी के साथ ही एसपी को भी पूरी जानकारी दे दी है।महिला तलाकशुदा है। सोमवार को उसने एसपी को शिकायती पत्र दिया।

बताया कि वह मायके में रहती है।इस बाबत चौकी प्रभारी कबीरदास ने बताया कि महिला के शिकायती पत्र की जांच के लिए वह फोन कर रहे थे। फोन नहीं लगा तो मौके पर बैठे कोहंडौर इलाके के एक परिचित के मोबाइल से उन्होंने मिला दिया था। कोई अश्लील मैसेज नहीं भेजा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button