प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

बाहर गाली और बंद कमरे में चरण छूने वाली बात सार्वजनिक

जयपुर । राजनीति (closed rooms)के समीकरण और नेताओं का व्यवहार समझना काफी मुश्किल है। सत्ताधारी पार्टी के एक नेता प्रदेश के मुखिया की राजनीति को गरियाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कई बार गालियां (closed rooms) तक दे देते हैं। जी-6 के लीडर के भी सुर सियासी हो रहे हैं। आगे अगर कुछ सियासी घटनाक्रम होता है तो जी-6 अपने विवेक का नए सिरे से इस्तेमाल करेगा, मतलब खूंटे से बंधकर नहीं रहेगा।

कई बार खुले आम क्रांति का बिगुल बजाने तक की चेतावनी देते रहते हैं। लेकिन, इस बार ये नेताजी फंस गए। पहले खुद के इलाके के विधायक के कामकाज, आगे जीतने वाला चेहरा और फिर सवाल सीएम चेहरे पर आ गया। इसके बाद सीधे मारवाड़ से जुड़े विपक्षी पार्टी के नेताजी का नाम लेकर राय जानी जा रही है कि अमुक नेताजी सीएम चेहरा हों तो क्या रहेगा।

इस तरह के सर्वे दूसरे नेता भी अपने स्तर पर करवा रहे हैं। चुनाव से पहले सर्वे से जनमत की थाह लेना टेस्टेड तरीका है।पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया से मिलने सत्ता के बड़े घर पहुंच गए। जब नेताजी मुलाकात करने गए तो पीछे-पीछे एक मंत्री भी पहुंच गए। बाहर गालियां देने वाले नेताजी ने प्रदेश के मुखिया के जिस अंदाज में चरण छुए, उससे लगा ही नहीं कि बाहर ये उतना विरोध करते हाेंगे।

मंत्री को वहां देख नेताजी खुद सन्न हो गए। अब सफाई में बोले भी तो क्या…कहने लगे उम्र में बड़े हैं, इसलिए सम्मान तो बनता ही है, लेकिन इस घटना ने उनकी लीडरशिप और स्टैंड को लेकर पहले वाली बात नहीं रही। बाहर गाली और बंद कमरे में चरण छूने वाली बात सार्वजनिक हो चुकी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button