उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार !
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार, शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे हुआ जलमग्न,शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज खाली कराया गया, 250 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया,शाहजहांपुर शहर की 15 कॉलोनियों में घुसा पानी,पीलीभीत में घुंघचाई में 100 साल पुरानी पुलिया बही, बीसलपुर के पास रमभोजा के पास आवागमन बंद, बीसलपुर बरेली मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गया,
हाईवे के आसपास के गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, बरखेड़ा में देवहा नदीं का जलस्तर बढ़ने से बाढ़,पीलीभीत में DPRO ऑफिस में भी घुसा पानी, ऑफिसर्स कॉलोनी में घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लखीमपुर में लगभग 200 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, निघासन में रानीगंज बंधा टूटा, 30 गांव में घुसा पानी,संपूर्णानगर, पलिया, निघासन में लोगों की मुश्किलें बढ़ी,घरों में घुसा पानी, लोग घर की छत पर रहने को मजबूर, हरदोई में गर्रा नदी का बढ़ा जलस्तर, 35 गांव जलमग्न, शाहाबाद, सवायजपुर के 6 गांवों में पानी से कटान, हरदोई में गुजीदेही-बारी मार्ग पर पानी, यातायात बंद, हरदोई में पाली के कहर केला में घरों में घुसा पानी, गोंडा में अभी तक 20 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित, गोंडा में बाढ़ प्रभावितों ने गांव से पलायन शुरू किया, बलरामपुर के गौरा चौराहा इलाके में बाढ़ का पानी, श्याम विहार कॉलोनी, खमहवा में नाव से यातायात.