उत्तर प्रदेश

गर्मी से होने वाली बीमारियां जैसे डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है – डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि माह जून व जुलाई में लू (हीट वेव) का मौसम रहता है, इस दौरान गर्मी से होने वाली बीमारियां जैसे डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की लू (हीट वेव) तथा डायरिया से बचाव के दृष्टिगत जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर ईलाज की समुचित व्यवस्था के लिए ओ० आर० एस० एवं आई०वी० फ्ल्युड आदि का पर्याप्त स्टॉक करा दिया गया है। मानव संसाधन को भी एलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है। जनपद में अभी तक कोई भी अप्रिय घटना रिपोर्ट नही हुई है। प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों से लू की रिपोर्ट संकलित की जा रही है एवं आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पांस टीम (आर0आर0टी0) का गठन कर लिया गया है।

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनता से अपील / सलाह है कि लू (हीट वेव) एवं डायरिया से बचाव हेतु यह सावधानियां बरतें- • कड़ी धूप में बाहर न निकले, खासकर दोपहर 12:00 से 04:00 बजे के बीच में।

• यात्रा में अपने साथ पानी अवश्य रखें।
• पीने हेतु साफ / उबले पानी का प्रयोग करें।
• अपने आस पास की गंदगी को साफ रखें।
• हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने, धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, चश्मा आदि का प्रयोग करें।
• भोजन में पेय पदार्थों (छांछ / नींबू पानी / दाल व सब्जी का सूप / ताजे फलों का रस ) का सेवन अधिक करें एवं हानिकारक तरल पदार्थ कोल्डिंग / चाय / काफी का प्रयोग कम करें तबियत खराब होने पर तत्काल चिकित्सक से संम्पर्क करें।
• स्थानीय मौसम के पूर्वनुमान को सुने और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहे ।।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button