राज्य
हमारे सैनिक शहीद हो रहे,भाजपा को सिर्फ राजनीति करना ही आता है

नई दिल्ली:शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने पुंछ में हुए सेना के वाहन पर हमले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना ही आता है। ऐसे वक्त जब हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, वे राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। पीएम पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री अपने राजनीतिक कार्यों में व्यस्त हैं। आतंकवादियों ने इसका फायदा उठाया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहन पर हमला कर दिया।पीएम और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि जब देश में मजबूत प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हों तब भी आतंकवादी हमला करने की कोई हिम्मत करें तो इसमें जरूर कुछ गड़बड़ है।