नव प्रवेशी बीबीए छात्रों का ओरेंटेशन कार्यक्रम , कौशल कार्य से ही प्रबंधकों का पहचान -: अंकित सिंह

जौनपुर -: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवशय प्रबंध विभाग के नव प्रवेशी बीबीए छात्रों का ओरेंटेशन कार्यक्रम कराया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनकाइंड एग्रीटेक लिमिटेड के प्रोडक्ट मैनेजर अंकित सिंह ने कहा की कौशल कार्य से ही प्रबंधकों का पहचान होती है l उपभोगता के ज्ञान के अलावा उत्पाद की गुणवत्ता एवम प्रतिस्पर्धा की सही रणनीति से उद्योग जगत में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया जा सकता है l अपने कॉरपोरेट अनुभव को साझा करते हुए श्री अंकित सिंह ने छात्रों को सुझाव दिया की कडी परिश्रम एवम प्रायोगिक पाठ पठन से छात्रों अपने संस्थान का नाम रोशन करेंगेl
प्रबंध अध्ययन के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अजय दिवेदी ने कहा सही मनोद्दृष्टि एवम ज्ञान से कौशल विकास होता है जिसे छात्रों अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है l व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कहा किरणकेंद्र, नवाचार एवम गतिशीलता से ही प्रबंधक अपने महत्वाकांक्षा को पूर्ण कर सकते है l विभाग का परिचय देते हुए उन्होंने अनेक शैशनिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी l
इस अवसर पर प्राणकुर शुक्ला, समरीन तबस्सुम,उद्देश सिंह, डॉ. रीतू विश्वकर्मा, डॉ.प्रवीन नायक और अंकिता मिश्रा ने छात्रों को अपना परिचय देते हुए संबोधित किया l इसके उपरांत शिक्षकों ने छात्रों को विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय,और महंत अवैध्य नाथ संगोष्ठी भवन, राष्ट्रीय सेवा योजना भवन, रोवर्स रेंजर भवन, अंतरिक क्रीड़ा संकुल, एकलव्य स्टेडियम, अमृत सरोवर, तकनीकि एवम प्लेसमेंट प्रकोष्ठ का भ्रमण कराया गया l सानिया शाहिद ने संचालन और विभोर शाहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया क्ल मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l उक्त अवसर पर शशिकांत गौतम, कशिश यादव, ऋतिक सिंह, आशुतोष यादव, अवनीश राठौड़ एवम अन्य छात्र छात्राओं एवं शिक्षक उपस्थित रहे l