रक्तदान शिविर का आयोजन,करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने लगवाया शिविर
मैनपुरी,करणी सेना के जिलाध्यक्ष उदित प्रताप चौहान ने अपने प्रतिष्ठान सावित्री ज्वेलर्स पर रक्तदान शिविर लगवाया। जिसमें दर्जनों करणी सैनिकों ने रक्तदान कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया। कार्यक्रम के आयोजक अनुज प्रताप ने बताया समाज सेवा करना ही करणी सेना का मकसद है। आज का युवा नशे की तरफ आकर्षित है, उनके लिए ये सन्देश है। कि नशा छोड़ कर समाज हित में कार्य करें। करणी सेना जिलाध्यक्ष ने कहा ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए।
जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है, कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। इस अवसर पर सौरभ चौहान, लालजी चौहान, प्रशान्त तोमर, अंशु यादव, युवराज चौहान, अर्पित यादव, देव यादव, सुमित कठेरिया, अनुरुद्ध चौहान आदि लोग मौजूद थे।