main slide
12-15 अगस्त दूसरे दिन प्रभात फेरी का आयोजन !

डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय 75वें ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के नेतृत्व में (12-15 अगस्त तक) के अनुपालन में आज दिनाक 13 अगस्त, 2022 को प्रातः 07 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में पुरुष छात्रावास से विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर से होकर वापस पुरुष छात्रावास तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह जी द्वारा भी प्रतिभाग करते हुए प्रभात फेरी में सम्मिलित विद्यार्थियों/स्वयं सेवकों को अपने उद्बोधन में ’सबका साथ सबका विकास, देश हित सर्वाेपरि’ का नारा देते हुए प्रोत्साहित करते हुए प्रभात फेरी का आवासीय परिसर में नेतृत्व किया।