श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन !
जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फरियादियों को बार-बार न आना पडे, इसलिए प्राप्त जन शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारी समय से निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए बांदा मोहल्ला पोडाबाग निवासी एक फरियादी द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर नायब तहसीलदार बांदा व पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम मवई बुजुर्ग के एक फरियादी द्वारा ग्राम में नाला निर्माण व रास्ते के बनाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन किया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार सदर को मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला फरियादी श्रीमती विद्यावती द्वारा उसके मकान में बहू के द्वारा ताला बन्द करने की शिकायत पर पारिवारिक विवाद के प्र्रकरण पर दोनो पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराये जाने के निर्देश दिये। परसौडा गाॅव में आरसीसी से मार्ग का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर वीडीओ तिन्दवारी को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में कुल 71 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, स्वास्थ्य, चकबन्दी व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण हेतुु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री अंिभनंदन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों को सुनते हुए उनके निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर श्री आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, तहसीलदार बांदा श्री पुष्पेन्द्र, पीओ डूडा श्री राकेश कुमार जैन, जिला विकास अधिकारी श्री आर के सिंह, सीओ श्री गवेन्द्र गौतम सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नेे काॅलू कुआं एवं बाबूलाल चैराहे के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दियेे कि दोनो चैराहों के चैड़ीकरण हेतु जो अतिक्र्रमण हटाया गया है, उसके मलवे को तत्काल हटाकर सफाई करायें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों को कालूू कुुआं चैराहे पर कराये जाने वाले कार्यों को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए lनिरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।