शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का किया आयोजन
शामली,शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
हाथी के बच्चे की तस्करी की सूचना पाकर पुलिस ने कर दी घेराबंदी, मौके पर एक करोड़ का हाथी दांत मिला
शुक्रवार को परीक्षा से पूर्व प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान और भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराना है। इस परीक्षा में देश की संस्कृति पवित्र नदियों पर्वतों संस्कारों महापुरुषों तथा महान क्रांतिकारियों अपने देश की महान विभूतियों सांस्कृतिक ऐतिहासिक मान बिंदुओं का ज्ञान कराना है। उन्होंने बताया कि आज देश पाश्चात्य संस्कृति में जकड़ा हुआ है। संस्कार विहीन मनुष्य पशु के समान होता है। इस परीक्षा का आयोजन विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है। इसमें कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रहती है। इस परीक्षा में लगभग 900 छात्र-छात्राआंे की सहभागिता रही। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, प्रवेश शर्मा, शिवकुमार धीमान, करुण कांत शर्मा, मोहित कुमार, राजीव शर्मा, प्रीति शर्मा, सविता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, रमा शर्मा, अजेन्द्र सिंह, संजीव बालियान, रवि कुमार, रामकुमार, संदीप कुमार, आदेश धीमान आदि उपस्थित रहे।