उत्तर प्रदेश
मंडलीय कार्यालय के सभागार में “मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति” (डी.आर.यू.सी.सी) की बैठक का आयोजन !
मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में किया गया । बैठक की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक, डॉ. मनीष थपल्याल ने की। इस बैठक में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य, अपर मण्डल रेल प्रबंधक सहित उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक, डॉ. मनीष थपल्याल ने मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया l
इस बैठक में उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली यात्री सेवाओं, यात्री सुविधाओं के संबंध में रेल उपयोगकर्ताओं के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया और सुझाव लिए गए, जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 12381/12382 पूर्वा एक्स. का फूलपुर स्टेशन पर ठहराव, आलमनगर रेलवे स्टेशन की अप्रोच रोड को चौड़ी किये जाने के सम्बन्ध में तथा मंडल के अन्य स्टेशनों के सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं में और अधिक सुधार जैसे अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई | प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों की बातों को संज्ञान में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जबकि समिति के सदस्यों ने रेलवे द्वारा उठाये गए क़दमों की सराहना करते हुए रेलवे को अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही | मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समित (डी.आर.यू.सी.सी) उच्च स्तर की एक ऐसी समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनज़र सेवाओं में सुधार के लिए रेलवे को परामर्श देती है। मण्डल रेल प्रबन्धक, डॉ. मनीष थपल्याल ने आश्वासन दिया कि बैठक में रखी गई मांगों और सुझावों पर विचार किया जाएगा । मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, सिद्धार्थ वर्मा ने आये हुए सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद् ज्ञापित किया |