main slideउत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं इन सीटू योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !

आज  जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं इन सीटू योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप कृषि निदेशक बांदा जिला कृषि अधिकारी बांदा भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलागम बांदा डीसी मनरेगा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ए आर कोऑपरेटिव जिला विकास अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता केन कैनाल कृषि विज्ञान केंद्र बांदा के अध्यक्ष डॉ श्याम सिंह एवं डॉ मानवेंद्र सिंह, कृषि विश्वविद्यालय बांदा के वैज्ञानिक डॉक्टर देव कुमार किसान समृद्धि आयोग के सदस्य श्री प्रेम सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुनील पटेल सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति सिंह जी ब्लॉक प्रमुख नरैनी श्री मनफूल सिंह जी सहायक निदेशक मत्स्य एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे साथ ही लगभग 600 कृषकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुनील पटेल जी अध्यक्ष महोदय जिला पंचायत बांदा एवं अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन के साथ की गई उप कृषि निदेशक श्री विजय कुमार जी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया एवं कृषि विभाग में संचालित सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप कैसे किसान भाई प्राप्त कर सकते हैं
विस्तृत विवरण उनके द्वारा कृषकों को दिया गया जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार जी द्वारा बीज उर्वरक कृषि रसायन की उपलब्धता एवं बीज में उपलब्ध प्रजातियों के संबंध में जानकारी दी गई तथा किसान भाइयों से आग्रह किया गया कि अपने मन की प्रजाति का बीज, बीज भंडारों से प्राप्त करें ए आर कॉपरेटिव द्वारा समितियों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले उर्वरकों के संबंध में जानकारी दी गई जिला प्रबंधक लीड बैंक द्वारा कृषक भाई किस प्रकार फसली ऋण केसीसी का लाभ प्राप्त करें उसकी जानकारी दी गई जिला उद्यान अधिकारी बांदा द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान अपनी आमदनी कृषि विविधीकरण अपनाकर बढ़ा सकते हैं खेती के साथ-साथ बागवानी सब्जी उत्पादन आदि कार्य भी किसान भाई शुरू करें तभी आमदनी बढ़ सकती है उनके द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत वितरित होने वाले स्प्रिंकलर सेट ड्रिप सिंचाई आदि की जानकारी दी गई जिसमें लघु सीमांत कृषकों को 90% सामान्य कृषकों को 80% अनुदान दिया जा रहा है
इसी प्रकार उनके द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना की भी जानकारी दी गई। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही समय से टीकाकरण कराने की भी अपील की गई अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा नहरो के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई इसी प्रकार अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा आपूर्ति की जा रही बिजली के संबंध में जानकारी देते हुए उपस्थित किसानों से यह भी अपील की गई की किसान भाई अपना बिजली उपयोग का बिल भी जमा करें कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ श्याम सिंह द्वारा मृदा प्रबंधन एवं पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई डॉ मानवेंद्र सिंह जी द्वारा उन्नत किस्म के पशुओं के पालन के संबंध में जानकारी दी गई किसान समृद्धि आयोग के सदस्य श्री प्रेम सिंह जी द्वारा जैविक खेती प्राकृतिक खेती एवं अनावर्ती खेती के संबंध में जानकारी दी गई एवं कृषकों से अपील की गई कि आप इसे अपनाएं इसी प्रकार प्रगतिशील कृषक श्री असलम खान द्वारा कृषि विविधीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ?
            अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा किसान भाइयों से अपील की गई की अब पुरानी परंपराओं पर हम सब को लौटना होगा क्योंकि जो खाद का उपयोग कर हम लोग अनाज उत्पादन कर रहे हैं उसमें कोई स्वाद नहीं रह गया है यह स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है अतः हमें जैविक खेती की ओर लौटना होगा। माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा सभी उपस्थित कृषकों को चना एवं मसूर के मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए साथ में वेस्ट डी कंपोजर भी वितरित किया गया और अंत में जिला कृषि अधिकारी बांदा द्वारा सभी उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा सम्मानित कृषकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button