ब्रेकिंग न्यूज़
मुस्लिम श्रद्धालुओं को वजू की सुविधा प्रदान करने पर सुनवाई का आदेश
New Delhi:सुप्रीम कोर्ट में “ज्ञानवापी मस्जिद” वजूखाने को लेकर खास सुनवाई होगी. कोर्ट ने बाजूखाने की व्यवस्था से संबंधित याचिका को स्वीकार करते हुए इस पर शुक्रवार को सुनवाई का आदेश दिया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मुस्लिम श्रद्धालुओं के लिए ‘वजू’ के लिए अनुकूल व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर बैठक करने को कहा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ को अवगत कराया कि बैठक मंगलवार को होगी और अहाते में वजू की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्णय लागू किया जाएगा.