main slideउत्तर प्रदेशधर्म - अध्यात्मप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Opposition to Namaz : लुलु माल के बाहर हंगामा, जाने पूरा मामला…

लखनऊ। Opposition to Namaz : लुलु माल के बाहर हंगामा, जाने पूरा मामला… लखनऊ के लुलु माल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे करणी सेना के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ दिया। शनिवार को करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर और जय श्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए जैसे ही माल के अंदर जाने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता माल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया, तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।

Opposition to Namaz : नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा

पुलिस ने माल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। माल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा शनिवार दोपहर 1 बजे 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ लुलु माल पहुंचे। वे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें माल के बाहर ही रोक दिया। आदित्य ने कहा- जब माल के अंदर नमाज हो रही है, तो हमें हनुमान चालीसा पढ़ने से क्यों रोका जा रहा है।

Presidential Election : राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को….

हमें अंदर जाने दिया जाए। सीएम योगी ने लुलु माल का उद्घाटन 8 जुलाई को किया गया था। 11 जुलाई से माल को पब्लिक के लिए खोला गया। बुधवार को लुलु माल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो पोस्ट हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा और हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने माल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया।

Opposition to Namaz : करणी सेना को पुलिस ने खदेड़ा, 20 हिरासत में

माल के मैनेजर समीर वर्मा ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर के घर जाकर माफी मांगी। किरण को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। हालांकि, ये मामला यही नहीं थमा। हिंदू संगठनों का विरोध अभी जारी है। लुलु माल के मैनेजर समीर वर्मा ने माल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एक नोटिस भी लुलु माल के अंदर लगाया, जिसमें माल के अंदर धार्मिक प्रार्थना करने पर रोक लगाने की बात लिखी है।

Opposition to Namaz : लुलु माल के बाहर हंगामा, जाने पूरा मामला… Ruckus outside Lulu Mall, know the whole matter…

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button