राज्य

जनपद मैनपुरी मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा

घिरोर मैनपुरी,आपरेशन शिकंजा के तहत थाना बेवर पुलिस ने एक अभियुक्त को मय नाजायज एक देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया| न्यायालय जनपद मैनपुरी मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी द्वारा दिये गये आदेशो/ निर्देशो के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मैनपुरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भौगाँव के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेवर जनपद मैनपुरी द्वारा गठित टीम उ0नि0 नील कमल व एस एच ओ विदेश कुमार मयहमराह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मौहम्मद वारिश पुत्र मोहम्मद याशीन निवासी नवीगंज थाना बेवर मैनपुरी को सर्विस रोड से ग्राम श्यामपुर भटपुरा को जाने वाले रास्ते पर से समय 08.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ। बेवर थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button