अल्मोड़ा -: वीकेंड पर रोडवेज की तीन बसों का संचालन ठप रहा। दोपहर बाद यात्री वाहनों की सीमित आवाजाही से पर्यटकों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसों की तलाश में यात्री स्टेशन पर चक्कर काटते रहे जिससे उन्हें दिक्कतें हुईं।
रविवार को रोडवेज की टनकपुर, बेतालघाट-दिल्ली, देहरादून रूट पर सेवाओं का संचालन ठप रहा। रविवार होने की वजह से दोपहर बाद केमू और टैक्सियों का संचालन भी सीमित हुआ।
वीकेंड पर दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, आगरा आदि स्थानों से सैलानी घूमने पहुंचे थे लेकिन रोडवेज की तीन सेवाएं संचालित न होने और टैक्सी का सीमित संचालन होने से यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्री शाम के समय जागेश्वर धाम जाने के लिए बस और टैक्सी का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें गंतव्य को जाने के लिए वाहन नहीं मिला। लमगड़ा, जैंती, सोमेश्वर, दन्या रूटों पर वाहनों की सीमित आवाजाही हुई। दिल्ली के पहुंचे रूपेश कुमार ने बताया कि शाम के समय जागेश्वर के लिए वाहन तलाश रहा हूं लेकिन न तो टैक्सी मिल रही है और न ही बस। स्थगित सेवाओं के संचालन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चालकों की तैनाती होते ही स्थगित सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।