दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल

नई दिल्ली । दिल्ली (lotus fail) के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया है कि भाजपा अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस चलाना चाहती थी, मगर यहां ऑपरेशन लोटस फेल (lotus fail) हो गया।

दिल्ली सरकार (lotus fail) ने बस खरीद में भ्रष्टाचार के ‘आरोपों’ का खंडन किया था और केंद्र सरकार पर सीबीआई का इस्तेमाल करके उसे ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया है।

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि आप छोड़ दो, जब छोड़ो तो उस पार्टी को तोड़ भी दो।

हमारी पार्टी में आ जाओ। सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मुख्यमंत्री भी बना देंगे। जून में पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने बसों की खरीद के सालाना रखरखाव अनुबंध में प्रक्रियागत ‘खामियां’ पाई थीं और इसे खत्म करने की सिफारिश की थी।

केजरीवाल ने आगे कहा कि CBI के छापे भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार गिराने के लिए डलवाए गए थे ।सिसोदिया के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा मनीष सिसोदिया को दिल्ली के डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button