उत्तर प्रदेश

बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन में हुई आपरेशन जागृत महिला मिशन शक्ति अभियान की मीटिंग

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):घिरोर थाना प्रभारी निरीक्षक बी एस भाटी द्वारा थाना घिरोर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन में ऑपरेशन जागृति की मीटिंग की गई जिसमें ऑपरेशन जागृति के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया|

मार्ग हुआ बदहाल, लोगों को निकलना हुआ दूवर

1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी|

2. अबयस्क बालिग तथा बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं|

3. पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जो जुड़ सके|

4. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है|

इस मौके पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन के स्टाफ प्रधानाचार्य,बी डी आर्य, प्रबंधक गुरुदयाल यादव, प्रबंधिका सावित्री देवी, जितेंद्र कुमार, उदित कुमार, निशांत कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सोनू यादव, अनिल कुमार, लक्ष्मण, प्रियांशी, अनुराधा,नीरज, समीर उदीन,माया कुमारी, आदि लोग मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button