प्रमुख ख़बरें

थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम पडोरा के सचिवालय में ऑपरेशन जागृति के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत हतपऊ के ग्राम पंडोरा मैं सचिवालय पर ऑपरेशन जागृति मिशन का कार्यक्रम की मीटिंग हुई उप निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन जागृति की मीटिंग जिसमें ऑपरेशन जागृति के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया|

जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक की

1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी |

2. अबयस्क बालिक तथा बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं|

3. पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके|

4. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है तथा कोई लिंक न खोले|

ऑपरेशन जागृति शक्ति की मीटिंग में शामिल उप निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत प्रधान सहदेव सिंह यादव महिला आरक्षी रूबी कुमारी अनुज कुमारी थाना प्रभारी कल्याणी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्राम प्रधान रोजगार सेवक महिलाएं पुरुष तथा गांव की बालिकाएं तथा थाने का पुलिस स्टाफ और महिला हेड कांस्टेबल कांस्टेबलआदि शामिल रहे।।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button