प्रमुख ख़बरें
ऑपरेशन जागृति का हुआ विशाल आयोजन
( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): थाना एलाऊ की पुलिस टीम व क्षेत्राधिकारी महोदयद्वारा थाना एलाऊ के ग्राम परिगावा में ऑपरेशन जागृति की मीटिंग क्षेत्राधिकारी के द्वारा ऑपरेशन जागृति के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया,भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी,अबयस्क बालिक तथा बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं ,पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके,साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है तथा न किसी को बतानी है ।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने भाग लिया|