क्षेत्र के ग्राम गोपियापुर व प्रहलाद पुर मे ऑपरेशन जागृति मिशन का आयोजन किया गया
मैनपुरी:बरनाहल, क्षेत्र के।थानाध्यक्ष बरनाहल एवं पुलिस टीम द्वारा थाना बरनाहल के ग्राम पंचायत गोपियापुर ग्राम पंचायत पहलादपुर के सचिवालय में ऑपरेशन जागृति के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया|
ऑपरेशन जागृति का हुआ विशाल आयोजन
1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी|
2. अबयस्क बालिक तथा बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं|
3. पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके|
4. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना पहै तथा न किसी को बतानी है ।
ऑपरेशन जागृत शक्ति मिशन में शामिल में थाना प्रभारी सुखबीर सिंह हेड कांस्टेबल शीलम वर्मा सुमन कुसुम गोपियापुर से संजय यूनुस खान अरबाज खान विजय यादव प्रधान और रोजगार सेवक गांव की महिलाएं और छात्राएं यादवप्रहलाद पुर।से राम सुंदर प्रमोद यादव अभिषेक यादव अभिजीत यादव श्याम सुंदर आदिमौजूद रहे।।