Breaking News

थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ सचिवालय मेंऑपरेशन जागृति मिशन शक्ति की मीटिंग हुई

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):बरनाहल क्षेत्र में थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह बरनाहल एवं पुलिस टीम द्वारा थाना बरनाहल के ग्राम पंचायत और लाखनमऊ के सचिवालय में ऑपरेशन जागृति मिशन शक्ति की मीटिंग कार्यक्रम।का इस अवसर पर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि साइबर के द्वारा भी लोगों का सर मानसिक उत्पीड़न किया जाता है मोबाइल को हैक कर लेते हैं जिसे साइबर ठगी हो जाती है लाख 2 लख रुपए दो-तीन सेकंड में निकाल लेते हैं मैसेज देख करके व्यक्ति घबरा जाता है उसके पसीना छूट जाता है इस अपराध को रोकने के लिए एजी अग्रणी मिशन को चलाया है माता-पिता को अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए आयोजन किया गया|क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह करहल के द्वारा ऑपरेशन जागृति के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई क्षेत्राधिकार ने उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को समझाते हुए बताया कि बच्चों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिख दिया जाता है जिससे नौकरी लगने में अड़चन आती है थाने में बरी वेकेशन आता है तो नौकरी से बच्चा वंचित हो जाता है मुकदमा पंजीकृत होने से लाइसेंस नहीं हो पता है|

छात्र/छात्राओं को पुलिस प्रशासन से संबंधित गतिविधियों से किया जागरूक

शस्त्र लाइसेंस नहीं बन पाता है|उसमें अड़चन आती है शस्त्र लाइसेंस बनवा करके लड़की रोजगार ढूंढ लेते हैं बड़ी-बड़ी शहरों में सिक्योरिटी की नौकरी करने चले जाते हैं एक मुकदमा लिखा जाने पर सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी नहीं मिल पाती है और शस्त्र लाइसेंस भी नहीं बन पाता है पासपोर्ट भी नहीं बन पाता ह लोगों को अपने घरों में कैमरे लगवाने चाहिए जिससे आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके कैमरा निष्पक्ष व्यवहार करेगा कैमरा बहुत इंपॉर्टेंट है इसे घरों में लगवाना अनिवार्य है जमीनी विवाद महिलाओं और बच्चों को आगे नालाएं उन्होंने बताया कि जनपद मैनपुरी के न्यायालय में 98 000 मुकदमे लंबित हैं और कहा कि याद किसी की कॉल आती है फोन पर तो मोबाइल को तिरछा करके बात करें जिससे आपकी फोटो ना पहुंच सके तथा जो लड़के लड़कियों को भाग कर ले जाते हैं ऐसे बच्चों पर भारतीय दंड विधान की धारा 5/6 लगती है गार्जियन अपने बच्चे और बच्चियों पर अंकुश लगाए और उन पर निगरानी रखें कि फोन से किस बात कर रहे हैं मैंने देखा है की रात शाम को रोड किनारे पुलियों पर बैठकर लड़के घंटे फोन से बात करते हैं इतना याद लड़के लड़कियां पढ़ाई पर ध्यान दें तो आईपीएस और इस की परीक्षा पास करकर अधिकारी बन सकते हैं और कोई सिपाही कोई क्षेत्राधिकारी।बनाकर के अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया 1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी 2. अबयस्क बालिक तथा बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं 3. पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके4. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है तथा न किसी को बतानी है । ऑपरेशन जागृति मिशन के आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकार करहल चंद्र केश सिंह थाना प्रभारी सुखबीर सिंह अर्जुन सिंह उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह सूरज सोलंकी सुभाष चंद्र यादव जितेंद्र सिंह जादौन पीयूष कुमार राहुल कुमार हनी कुमार सतीश चंद्र यादव अजय सिंह शर्मामहिला आरक्षी हेड कांस्टेबल शीलम वर्मा सुमन कुसुम मनु सोनू यादव मीनिंगका ग्राम प्रधान हरि देवी प्रधान प्रतिनिधि तेजेंद्र सिंह राकेश शाक्य नंदकिशोर कौशिक आदेश उपाध्याय उर्फ नन्हे ठाकुर विष्णु दयाल सिंह चौहान पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा सौरभ के अरविंद मिश्रा सुमंत मिश्र राहुल मिश्रा सुंदर मिश्रा संजीव मिश्रा राजीव मिश्रा के जन वेद सिंह शाक्य राजू शामिल रहे।।