uncategrized
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” कार्यवाही !
जौनपुर – सूबे के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत थाना खेतासराय जौनपुर में अभियुक्त द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी का अपराध कारित करने के सम्बन्ध में जनपदीय पुलिस/मानिटरिंग सेल, की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्त को आरोपित धारा-8/20 एनडपीएस एक्ट के अन्तर्गत दोषसिद्ध करते हुए को 07 माह के कठोर कारावास एवं मु0 5000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया ।