उत्तर प्रदेशरायबरेली

सांपों के देवता मंदिर के खुले कपाट

रायबरेली । हरचंदपुर (open doors) ब्लॉक क्षेत्र के लालूपुर गांव में बाबा आस्तीक देव का मंदिर। रायबरेली के लालूपुर खास गांव में सांपों के देवता आस्तीक देव मंदिर के कपाट (open doors) खोल दिया गया है। भक्तों का मानना है कि खामियां चढ़ाने से बाबा भक्तों की मुंह मांगी मुराद पूरी करते हैं। बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालु सबसे पहले सई नदी में स्नान कर गीले कपड़ों में मंदिर की परिक्रमा करते हैं।

आज से श्रद्धालु दर्शन करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर सहित पूरे मेला परिसर में पुलिस प्रशासन के अलावा स्वयंसेवी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। CCTV लगाए गए हैं। “थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया, “मेला परिसर के अलावा आने-जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं।

पुलिस बल के अलावा स्वयंसेवियों को भी जगह-जगह लगाया गया है।”सावन महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को आस्तीक देव बाबा के मंदिर में श्रद्धालु कदंब की लकड़ी से बनी खामियां बाबा को चढ़ाते हैं। लखनऊ- प्रयागराज राजमार्ग से कुछ दूरी पर हरचंदपुर क्षेत्र में लालूपुर खास गांव है। इसी के किनारे से सई नदी बहती है। यहीं पर आस्तीक देव का पुराना मंदिर है। सावन महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मध्य रात्रि में विशेष हवन पूजन के बाद श्रद्धालु बाबा के दर्शन करते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button