main slideअंतराष्ट्रीय

कोरोना के बाद ढाई साल के बाद वियना में एकत्रित हुए ओपेक (OPEC Plus) सदस्य देश

ओपेक (gathered together) और सहयोगियों के कटौती के कदम की आलोचना करते हुए, व्हाइट हाउस ने कहा कि ओपेक और सहयोगी देश रूस के साथ गठबंधन कर रहे हैं बता दें कि उत्पादन में कटौती का फैसला नवंबर से लागू होगा। तेल उत्पादन में ओपेक प्लस के कटौती को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा इस कदम से निम्न और मध्यम (gathered together) आय वाले देशों पर सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ,पहले से ही उच्च ऊर्जा की कीमतों से जूझ रहे हैं।

https://vicharsuchak.in/north-korea-doing-missile-testing-despite-sanction

वही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रपति ओपेक प्लस देशों द्वारा उत्पादन कोटा में कटौती के अदूरदर्शी फैसले से निराश हैं, जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के निरंतर नकारात्मक प्रभाव से निपट रही है। साथ ही बाइडन प्रशासन कीमतों को लेकर अधिकारियों के साथ परामर्श करेगा।ओपेक देशों ने उत्पादन में सांकेतिक कटौती की थी। कोरोना वायरस के दौरान भी देशों ने उत्पादन में बड़ी कटौती की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button