अपराध
नाला सफाई को लेकर केवल कागजी अभियान जारी है !
मेरठ – नाला सफाई के नाम पर 3.25 करोड़ का तेल फूंका ,40 कॉलोनियां अभी भी बारिश से जलभराव के दायरे में,40 कॉलोनियों में पानी निकासी पंप लगाएगा | नगर निगम ,नाला सफाई को लेकर केवल कागजी अभियान जारी है,गंगानगर CO ऑफिस से BNG स्कूल तक सफाई नहीं,नालों को कचरे से पाटा गया, पानी निकलने की जगह संकरी,हर साल ऐसे ही डकारा जाता है सरकार का करोड़ों रूपया।