खेल

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में केवल एक ही भारतीय ​बल्लेबाज(​बल्लेबाज) 

आईसीसी रैंकिंग: आईसीसी की ओर से साल 2025 के पहले ही दिन टेस्ट की जो रैंकिंग जारी की गई है, वो बहुत ज्यादा शर्मसार करने वाली है। टीम इंडिया के कुछ एक बल्लेबाजों  (​बल्लेबाज)  को छोड़ दें तो सब के सब नीचे खिसकते चले जा रहे हैं। खास बात ये है ​कि टॉप 10 में केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज अपनी जगह बना पाया है। बाकी दिग्गज खिलाड़ी पिछली बार की रैंकिंग से भी नीचे चले गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में केवल एक ही भारतीय ​बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लाज बचाने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेली गई उनकी जुझारू पारी की बदौलत वे अब एक स्थान की छलांग मारकर नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। बाकी कोई ​बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं है। ऋषभ पंत, जो पहले से ही टॉप 10 ​​की लिस्ट से बाहर थे, वे अब एक और स्थान नीचे चले गए हैं और अब वे 701 की रेटिंग के साथ नंबर 12 पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल ने पिछला मुकाबला खेला ही नहीं था, इसलिए वे पहले की ही तरह नंबर 20 पर हैं।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का हाल ​​​बुरा
विराट कोहली, जिन्हें आज की तारीख में भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है, वो तो मानो नीचे जाने की रेस लगा चुके हैं। वे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वे अब 633 की रेटिंग के साथ नंर 24 पर पहुंच गए हैं। उन्हें पिछली बार की तुलना में तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा तो एक तरह से नाक कटाने पर आमादा हैं। वे अब पांच स्थान नीचे खिसक कर सीधे नंबर 40 पर पहुंच गए हैं। वहीं केएल राहुल को इस बार एक स्थान का नुकसान हुआ है, यानी अब वे नंबर 41 पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 में वापसी करना होगा मुश्किल काम
विराट कोहली तो अगर कुछ ठीक पारियां खेल गए तो उनकी टॉप 10 में वापसी होने की संभावना नजर भी आती है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल तो इतने रसातल में चले गए हैं कि अब वे वापस टॉप 10 में आ पाएंगे, इसकी संभावना काफी कम है, क्योंकि एक दो बड़ी पारियों से इनका काम नहीं चलेगा। ​फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और टेस्ट है, जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर वे अपनी अपनी रैंकिंग और रेटिंग सुधार सकते हैं, लेकिन अभी को देखकर ये काम काफी मुश्किल नजर आता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button