1347 गाटाऔ की ऑनलाइन फसल हड़ताल,मैनपुरी की तहसील कुरावली में चयनित हुई ग्राम पंचायत बिछवा

बिछवा: जनपद मैनपुरी में तहसील कुरावली की ग्राम पंचायत बिछवा में एग्री स्टेक ऑनलाइन फसल पड़ताल के चलते 1347 गाटा पर लेखपाल द्वारा फसल पड़ताल का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला के साथ तहसीलदार राकेश जयन्त व नायब तहसीलदार हरेन्श कर्दम मौके पर जाकर निरीक्षण किया हैं।
ग्राम पंचायत बिछवा में एक सप्ताह से लगातार सुबह उप जिलाधिकारी के साथ लेखपाल की टीम सुबह 5:00 बजे पहुंच कर खेतों में फोटो खींचकर अपलोड करने का कार्य कर रहे हैं एक-दो दिन ग्रामीणों ने देखा तो लोगों को लगा कि किसी की जांच करने के लिए आए हैं। लेकिन लगातार निरंतर एक सप्ताह से यही कम चला आ रहा है जिस पर ग्रामीण को जानकारी भी दी गई है। तहसील कुरावली का कस्बा बिछवा जिसमें 1347 गाटाऔ की ऑनलाइन पड़ताल कराई जा रही है।
आयुष्मान भव कार्यक्रम का जिला पंचायत सदस्य ने किया फीता काटकर शुभारंभ
जिसमें प्रत्येक गाटे में लेखपाल की टीम पहुंचकर उसका फोटो खींचकर अपलोड करने के साथ ही उसे गाटे में क्या है उसकी स्थिति क्या है कितनी फसल हो रही है साथी उसे नंबर में कोई भवन बना है या नहीं सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी साथ ही अभी तक सभी लेखपाल के पास जींस बार खसरा तैयार होता है लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी तक राजस्व विभाग के पास जो खसरे की स्थिति है वह एक रजिस्टर पर ऑफलाइन ही भरी जाती है लेकिन यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद खसरा भी ऑनलाइन निकल जा सकेंगे। इस प्रक्रिया के लिए वर्ष में तीन बार प्रत्येक गाटे की स्थिति के बारे में अपलोड किया जाएगा कि वर्तमान समय में उसे खेत में कौन सी फसल हो रही है यह भी स्थिति साफ हो जाएगी। साथी प्रत्येक खेत पर पहुंचने के लिए मैप के सहारे ऑनलाइन खोजा जा सकता है। भविष्य में नापतोल में भी इसे सहयोग मिलेगा। इस प्रक्रिया में राजस्व विभाग टीम के साथ लेखपाल देवेंद्र यादव विपिन कुमार रजनीश पांडे प्रशांत राकेश मोहित रामावतार अभिषेक प्रदीप ऋषि आदि लेखपाल मौजूद रहे।