कन्नौज

10 लीटर कच्ची शराब(Raw alcohol) सहित एक दबोचा

किशनी,किशनी थाना पुलिस के एसएसआई जैकब फर्नांडिस के अनुसार शनिवार शाम को गश्त के दौरान क्षेत्र के गांव से नहर पुल के पास एक व्यक्ति जा रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। घेरकर पकड़ने पर युवक ने अपना नाम मेघ सिंह पुत्र रामसनेही निवासी नंद पुर मौजा मनीगांव बताया। युवक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब (Raw alcohol) बरामद की गई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अज्ञात चोरों ने खेत पर लगा इंजन किया चोरी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button