नौकरी के नाम पर छात्र से ठगे एक लाख 20 हजार !
बांदा – बैंक में नौरी दिलाने के नाम पर युवक ने छात्र से एक लाख 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। मांगने पर युवक ने छात्र को जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरवां थाना क्षेत्र के बंडे गांव निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र मनोज सिंह बीएससी का छात्र है। अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरहा गांव का रहने वाला आदित्य तिवारी पुत्र रंगनाथ तिवारी पहली सितंबर को उसके घर आया और उसे नोएडा स्थित बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धीरे-धीरे करके एक लाख 20 हजार रुपया ऐंठ लिया। वह साक्षात्कार के चक्कर में एक माह तक नोएडा में भी रहा। लेकिन उसका साक्षात्कार नहीं हुआ। स्वर्ण सिंह आदित्य तिवारी की मंशा भांप गया। वह अपने घर चला आया।
उसने आदित्य तिवारी से अपनी रकम वापस मांगी तो वह देने में आनाकानी करने लगा। बाद में उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी अतर्रा थाना पुलिस को दी, लेकिन अतर्रा पुलिस ने मामला गिरवां पुलिस का बताकर उसे चलता कर दिया। पीड़ित ने गिरवां थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में पीड़ित पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 419, 420, 406, 504, 506 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।