main slide
ट्रैक्टर बाइक की टक्कर में एक की मौत एक घायल
मैनपुरी/ ओछा,प्राप्त जानकारी के अनुसार ओछा थाना क्षेत्र के गांव नगला हार निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ जेके (18) पुत्र सुखबीर सिंह सोमवार शाम करीब 6 बजे अपने रिश्तेदार फूफा अरविंद कुमार (30)निवासी कन हुआ थाना जसराना फिरोजाबाद के साथ बाइक से पड़रिया चौराहे से बाजार कर घर जा रहे थे तभी एटा -मैनपुरी मार्ग पर नगला सावज प्रतीक्षालय के पास ईंटों से भरी खड़ी ट्रैक्टर – ट्राली में पीछे से बाइक भिड़ गई जिससे शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची औछा पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया जहां पर हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।वहीं मृतक अरविंद कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।