वाइन शॉप ( wine shop)पर किया गया हमला एक की मौत 3 घायल

जम्मू कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इतनी सुरक्षा के बावजूद भी आतंकवादियों के हौसले अभी भी बुलंद है मंगलवार रात को बुर्का पहनकर आतंकियों ने वाइन शॉप पर बम फेंक दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। इस मामले से इलाके में सनसनी फैली हुई है। हमला जिन पर हुआ है यह मामला इलाके का है जहां पर शराब की दुकान ( wine shop) र हमला किया गया है।
पुलिस के मुताबिक दीवान बाग बारामूला में शराब की दुकान है यह दुकान अभी नई ही खुली है। जिसके अंदर 4 लोग अब मौजूद थे। करीब देर रात 8 बजे दो आदमी बुर्का पहने हुए बाइक पर आए उन्हीं में से एक आतंकी ने दुकान पर पहुंचकर खिड़की से हाथ अंदर डाल दिया और हेडग्रेन इस गिरा दिया अब दोनों आतंकी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दुकान में मौके पर बैठे बकरा निवासी किशनलाल पुत्र रणजीत सिंह की हालत गंभीर होने पर उनकी मौत हो गई। बिलावर कठुवा निवासी रवि कुमार पुत्र श्री करतार सिंह घायल हो गए और बिलावर कठुआ गोवर्धन सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह भी घायल हो चुके हैं गोविंद सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी कांगड़ा राजौरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जम्मू के उपराज्यपाल ने जताया दुख
जो लोग घायल हुए उन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जैसे ही घटना मालूम पड़ी सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन शुरू कर दिया और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है अभी इनके खिलाफ कोई सुराग नहीं लगा है। इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है पुलिस ने दी केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। इधर इस गंभीर घटना के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह ने दुख जताया है उन्होंने कहा कि मैं बाहर बुला के दीवान बाद में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं मुझे बहुत बड़ा दुख है। रंजीत सिंह के परिवार के प्रति मेरी गहरी हार्दिक संवेदना है। और मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं जो अस्पताल में पड़े हैं जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाए उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के लिए आतंकियों को माफ नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।