Musewala Massacre : मुठभेड़ में मारा गया एक गैंगस्टर, जारी….
अमृतसर (पंजाब)। Musewala Massacre : मुठभेड़ में मारा गया एक गैंगस्टर, जारी…. पंजाब में अमृतसर में चिचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों का लिंक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है। पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने गांव को घेरा और आपेशन शुरू किया।
Musewala Massacre : 100 राउंड से अधिक फायरिंग, दूसरा घिरा
गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस के जवानों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। यह गांव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है। सूचना यह मिल रही है कि गैंगस्टर पुलिस पर एके-47 से फायरिंग कर रहे हैं।
Musewala Massacre : एक गैंगस्टर को मार गिराने की भी सूचना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जानकारी के अुनसार हत्यारोपी जगरूप रूपा और मन्नू कूसा गांव में छिपे थे। एंटी गैंगस्टर फोर्स को छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस ने सारे क्षेत्र को घेर लिया।
Monsoon Session of Parliament : नाराज हुए ओम बिरला, जाने क्या कहा…
इस बीच पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ जारी हो गई। गोलियों की आवाज से गांव गूंज उठा। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। अब तक लगभग 100 राउंड फायरिंग हो चुकी है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि एक गैंगस्टर को पुलिस ने मार गिराया है।
Mohan Bhagwat बोलें: भारत एक अमर राष्ट्र…
जबकि दूसरा अभी छिपा है। पुलिस ने ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर न निकले की अपील की है। पुलिस दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ मुठभेड़ स्थल पर पहुंची है। घटनास्थल पर एंबुलेंस और बख्तरबंद गाड़ियां भी मौजूूद हैं।
Musewala Massacre : मुठभेड़ में मारा गया एक गैंगस्टर, जारी…. One gangster killed in encounter, continues….